औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक्सप्रेसवे औरैया शहर के लिए कट व शाइन बोर्ड भी लगेगा जिससे लोगो को दिक्कत नहीं होगी औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर औरैया के लिए आने वाले कट पर जनपद का साइन बोर्ड लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश जारी किए बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं वहां पर संकेतांक या यातायात नियमोंं से संबंधित साइन बोर्ड स्थापित कराएं। इससे राहगीरों को जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि गति को कम करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नियम विरुद्ध चलने वाले के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई करें। यदि किसी की ओर से पुनरावृत्ति की जाती है तो उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एंबुलेंस व हाईड्रा दुर्घटना के समय तत्काल पहुंचे। इसके लिए सभी जरूरी संसाधन जुटाएं। साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था को भी यह निर्देश दिए की दुर्घटना के समय आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।