उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 15 जुलाई से यमुना पुल पर बंद हुए आवागमन के बाद ऑटो व अन्य निजी वाहनों ने किराया दोगुना तक कर दिया है। पहले शंकरपुर के पड़ने वाले 30 रुपये के स्थान पर 50 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। यह वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते फर्राटा भर रहे हैं। इससे लोगों को दोगुना किराया देने की मुसीबत से जूझना पड़ रहा है। दरअसल, यमुना पुल के पिलरों में आईं खामियों की मरम्मत के लिए डीएम औरैया व डीएम जालौन की हुई बैठक के बाद पुल की मरम्मत के लिए आवागमन बंद कराया गया था। यह आवागमन 15 जुलाई से 14 अगस्त तक के लिए बंद किया गया है।
इस दौरान जालौन से औरैया और औरैया से जालौन जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। निजी वाहनों को जहां दोगुना फ्यूल खर्च करना पड़ रहा है तो वहीं बिना वाहन वालों को ऑटो व अन्य निजी वाहनों से आवागमन के लिए दोगुना से अधिक किराया भुगतान करना पड़ रहा है।ऑटो चालक राजेश, सतीश व अमित ने बताया कि अब सीएनजी व पेट्रोल का खर्चा तो बढ़ा ही है बल्कि टोल टैक्स भी देना पड़ता है। इससे किराया बढ़ाना मजबूरी है। उन्होंने बताया कि अब जालौन का किराया 100 रुपये व शंकरगढ़ और कुठौंद का किराया 50 रुपये लिया जा रहा है।
पुल चालू होने पर पुराना किराया फिर से लागू किया जाएगा।जैसे कि पुल पर आवागमन के दौरान ऑटो वाले सनगढ़ का 20 और शंकरपुर से कुठौंद तक 30 और औरैया से जालौन तक 60 रुपये किराया वसूल करते थे लेकिन अब पुल बंद होने से ये चालक अपने वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते चला रहे हैं। इसमें ऑटो को 85 रुपये चक्कर का टोल भी देना पड़ रहा है। साथ ही दूरी भी 10 से 30 किमी तक ज्यादा हो गई है। इससे इन लोगों ने किराया भी बढ़ा दिया है।
































