उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। भरथना-बिधूना मार्ग पर एक डंपर चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार सात लोग घायल हो गए। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव सूखाताल निवासी बोलेरो चालक संजू अपने परिवार के सुरेश सिंह की बेटी की शादी में बिधूना के बांके बिहारी गेस्ट हाउस गया था। शादी में शामिल होकर रात 10 बजे वह बोलेरो से घर की महिलाओं व बच्चों को छोड़ने जा रहा था।
भरथना मार्ग पर पलहरा गांव के पास सामने आए डंपर ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी।इससे बोलरो चालक संजू (44), उसकी पत्नी मंजू देवी (40), लक्ष्मी (35) पत्नी लल्ला सिंह, सुधा देवी (32) पत्नी श्यामसुंदर घायल हो गईं। इनके अलावा लल्ला सिंह की आठ वर्षीय बेटी अनुष्का, संजू की बेटी आरती व रविंद्र की बेटी अंजी भी घायल हो गईं। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। कोतवाल ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। घायल चालक संजू को सैफई रेफर किया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































