उत्तर प्रदेश के औरैया। शहर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में खाद्य एवं रसद विभाग से सेवानिवृत वृद्धा के बैग से टप्पेबाज महिलाओं ने 40 हजार रुपये भरा पर्स पार कर दिया। जानकारी होने पर बैंक में खलबली मच गई। टप्पेबाजी की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पर्स निकालते हुए दो महिलाएं दिखी हैं। जिनकी पुलिस खोजबीन कर रही है।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज निवासी श्रीदेवी पत्नी स्व. श्रीराम ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। बताया कि वह खाद्य एवं रसद विभाग से चतुर्थश्रेणी कर्मी पद से सेवानिवृत हैं। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे वह बेटी संगीता के साथ स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकालने आई थी।बैंक से रुपये निकालने के बाद तीन नंबर काउंटर पर खड़ी होकर एटीएम और चेकबुक लेने के लिए बेटी से फार्म भरवा रही थी। इस बीच रुपयों वाला बैग उसने काउंटर पर रख दिया। तभी पीछे दो महिलाएं आकर खड़ी हो गईं। बताया कि दोनों महिलाएं बेटी व उससे बातें करने लगी। इस बीच काउंटर पर बैठे कर्मचारी को फार्म देने में वह व्यस्त हो गई। कुछ देर बाद उसकी नजर बैग पर पड़ी तो गायब था। देखा कि पास में खड़ी महिलाएं भी जा चुकी थी। इस पर उसने शोर मचाते हुए बैंक कर्मचारियों व पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो पीड़ित वृद्धा के बैग से पर्स निकालने वाली शातिर महिलाओं की ओर से घटना को अंजाम दिए जाने की हकीकत सामने आई।इस संबंध में कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित वृद्धा की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे