उत्तर प्रदेश के औरैया मे शहर के तिलक महाविद्यालय में शुक्रवार को मतगणना सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान छह मतगणना सहायक अनुपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना और मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान लोग तरह तरह की बीमारियों का बहाना बनाकर ड्यूटी कटवाने के लिए पहुंच रहे हैं। कई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित भी हो रहे हैं। शुक्रवार को मतगणना सहायकों के प्रशिक्षण में छह कर्मचारी बिना बताए गायब रहे। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जताई।प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रशिक्षण से शिक्षामित्र फैजल प्रकाश, प्रधानाध्यापक रविकांत पोरवाल, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, अमर दीप, राघवेंद्र सिंह बिना सूचना अनुपस्थित रहे। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे