उत्तर प्रदेश के औरैया। बिधूना। रुरुगंज की एक महिला ने प्राइवेट डाॅक्टर व कंपाउंडर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से महिला के पुत्र की मौत हो गई। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज निवासी सीमा देवी पत्नी औसान सिंह ने दर्ज कराए गए मामले में बताया कि उसके पुत्र प्रिंस (4) की तबीयत 18 सितंबर 2022 को खराब हुई थी। इलाज के लिए रुरुगंज में डाॅक्टर सुभाषचन्द्र गुप्ता व उनके कंपाउंडर अजय पाल उर्फ पप्पू के पास बेटे को लेकर पहुंची थी। आरोप लगाया कि इलाज के दौरान डाक्टर ने पुत्र को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे पुत्र की हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। इसके बाद डाॅक्टर व कंपाउंडर गाली-गलौज करते हुए क्लीनिक बंद कर भाग गए थे। इस मामले की शिकायत उसने स्थानीय पुलिस से की थी। मगर मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर डाॅक्टर व कंपाउंडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे