उत्तर प्रदेश के औरैया के बिधूना तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के पुत्र के साथ पिछले सप्ताह हुई मारपीट के मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है। बिधूना के नवीन बस्ती निवासी रविंद्र कुमार पांडेय ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसका बेटा विगत 13 सितंबर की शाम चार बजे तहसील से फाइल लेने घर जा रहा था। किशनी बिधूना मार्ग पर मुंसिफ कोर्ट गेट के सामने कुछ लोग वकीलों से झगड़ रहे थे। इसपर बेटे ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने की कोशिश की। जिसपर झगड़ा कर रहे युवक बाबूलाल, राहुल, राजकुमारी, हीरावती व गौरव निवासी आदर्श नगर बिधूना ने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी गौरव अपने घर से लोहे की रॉड ले आया और बेटे के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को सीएचसी बिधूना में भर्ती करवाया था। जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया। कोतवाल सत्यप्रकाश ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।