औरैया न्यूज़ उत्तर प्रदेश के औरैया मे व पूरे प्रदेश मे बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हे माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा के प्रश्नपत्रों के प्रारूप में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन वर्ष-2023 की परीक्षा से लागू है। हाईस्कूल की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र 70 अंक के होंगे। यह दो खंडों में विभाजित होगा। प्रथम खंड में 20 अंक का बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ जाएंगे। इसका उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा। यह ओएमआर शीट परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के साथ दी जाएगी। दूसरा खंड 50 अंक का होगा। इसमें वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका उत्तर परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका में देना होगा। परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट पूर्ण सावधानी एवं सजगता के साथ भरवाया जाएगा।
ओएमआर शीट को सावधानी पूूर्वक भरवाने की जिम्मेदारी कक्ष निरीक्षकों एवं केंद्र व्यवस्थापकों पर होगी। परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा कक्ष में केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक ओएमआर शीट को भरने की पूर्ण जानकारी परीक्षार्थियों को कराएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का निर्देश सभी केंद्र व्यवस्थापकों को उपलब्ध करा दिया गया है। अगर किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर शीट भरने में गड़बड़ी की जाती है, इसके लिए केंद्र व्यवस्थापक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्ति समय प्रदान किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। जबकि शाम की पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 बजे तक होगी। दिव्यांग एवं दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ मुद्रित कराया गया है।