औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे दिबियापुर क्षेत्र के पाता ओर घसारा रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज का लोकार्पर्ण करने 26 फरवरी को पीएम मोदी आ रहे हे अधिकारी बाकी तैयारी पूरी कर रहे हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औरैया के पाता और घसारा हाॅल्ट रेलवे क्राॅसिंग पर बने ओवरब्रिज का लोकार्पण करके देश को समर्पित करेंगे। इसके लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। पिछले वर्षों में औरैया जिले में सभी रेलवे क्राॅसिंगों पर ओवरब्रिज एवं अंडर ब्रिज से परिपूर्ण करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। लगभग आठ माह पूर्व पाता रेलवे क्राॅसिंग पर बना पुल तैयार हो गया था। ओवरब्रिज बनने के बाद बड़े वाहन इस पुल से गुजरना शुरू हो चुके हैं। अगस्त 2023 में रेलवे क्राॅसिंग पर बनी केबिन से रेलवे ने कर्मियों को हटा लिया था। अब इस पुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित करके समर्पित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी इस पुल को आगामी 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पित करेंगे। पाता रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुकेश मीना के अनुसार सांसद, विधायक, क्षेत्रीय एवं आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह लगभग 10 बजे से पाता रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। इधर, अछल्दा और साम्हों रेलवे स्टेशनों के बीच घसारा हाल्ट पर बने ओवरब्रिज को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पित करेंगे। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि तैयार हो चुके रेल ओवरब्रिजों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकार्पण किया जाना है।
दिबियापुर। पिछले काफी समय से कंचौसी और फफूंद रेलवे स्टेशनों के बीच में सूखमपुर में रेल ओवरब्रिज बन रहा है। जबकि पाता और फफूंद रेलवे स्टेशनों के बीच केंझरी में भी ओवरब्रिज बन रहा है, लेकिन अभी तक यह दोनों ओवरब्रिज पूरे न हो पाने के कारण इन दोनों का लोकार्पण अभी नहीं हो पाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार इन दोनों ओवरब्रिजों का निर्माण पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के कारण दो हिस्सों में बंटे औरैया जिले में यातायात काफी सुगम हो जाएगा। बता दें कि अभी तक जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों कंचौसी एवं अछल्दा की क्राॅसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिजों का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।