उत्तर प्रदेश के औरैया।दिबियापुर बस स्टेशन का निर्माण अंतिम दौर में है, अधिग्रहण की तैयारी है। ऐसे में बस स्टेशन से बसों के संचालित किए जाने के लिए औरैया डिपो ने खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के पूर्वी जिलों के कस्बों को बस स्टेशन से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। पहले 12 बसें दिबियापुर बस स्टेशन के लिए मुहैया कराई जानी हैं। जिन्हें पूर्वी जिलों के लिए संचालित किया जाएगा। इसके लिए आठ रूटों को कागजों में तैयार किया गया है। जिले के पूर्वी छोर में बसे जिले कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर व मुरादाबाद को सीधे दिबियापुर बस स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इन जिलों व उनके कस्बों के लिए आठ रूट औरैया डिपो की ओर से बनाए गए हैं। प्राथमिक चरण में 12 बसों इन रूटों पर चलाया जाएगा। इन जिलों के लिए बसों का अभाव रहता है। अभी तक बस अड्डा संचालित न होने से यात्रियों को ट्रेन से सफर करना पड़ता है। ट्रेन का सफर चक्कर काटने जैसा है। इसमें यात्रियों को जहां कानपुर व लखनऊ पहले जाना होता है, इसके बाद वहां से पूर्व के जिलों के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। मगर दिबियापुर बस स्टेशन से संचालित होने जा रहीं बसों से यात्रियों को यह जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। सीधे इन कस्बों के लिए बस सेवा मुहैया होगी।



































I’m extremely inspired with your writing talents as neatly as with the layout for your weblog. Is this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice blog like this one today!