उत्तर प्रदेश के औरैया। आलू के बीज का वर्ष 2023-24 का मूल्य निर्धारित हो गया है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार एक हजार रुपये प्रति क्विंटल दाम कम किए गए हैं। आलू का मूल्य 2325 रुपये प्रति क्विंटल है। जबकि गत वर्ष 3325 रुपये प्रति क्विंटल था। विभाग में चार प्रकार का आलू बीज उपलब्ध है जिले में साढ़े आठ हजार हेक्टेयर में आलू की खेती की जाती है। अधिकतर किसान विभिन्न माध्यमों से बीज खरीद कर आलू की पैदावार करते हैं। जबकि कुछ किसान बीज की पैदावार भी करते हैं। करीब 10 फीसदी से कम किसान बीज के लिए उद्यान विभाग पर निर्भर हैं। अन्य किसान कोल्ड स्टोरेज और अन्य माध्यमों से आलू बीज खरीदते हैं। जिला उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले बार हुई किसानों की मांग के हिसाब से इस बार विभाग में 2325 क्विंटल बीज आया है। बीज विक्रय की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को बीज का आवंटन किया जाएगा। उद्यान विभाग में कुफरी, चिप्सोना, कुफरी बहार, कुफरी आनंद व कुफरी बादशाह प्रजाति का आलू का बीज उपलब्ध है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार आलू बीज के मूल्य में एक हजार रुपये की गिरावट हुई है।