उत्तर प्रदेश के औरैया अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम में बुधवार सुबह दुकान का गेट खोलते समय दुकानदार पर पिलर अचानक आ गिरा। दुकानदार को मलबे के नीचे दबा देख आसपड़ोस के लोगों ने माैके पर पहुंचकर घायल को मलबे से बाहर निकाला। साथ ही उसे सीएचसी अजीतमल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव अनंतराम निवासी मोहम्मद खान (55) पुत्र मुंशी कबाड़ का काम करते थे। बुधवार को वह मोहल्ले में ही मुगल रोड किनारे स्थित कबाड़ की दुकान के गेट का ताला खोल रहे थे।
इसी दौरान गेट खुलते ही गेट का पिलर उसके ऊपर आ गिरा। जिससे वह मलबे में दब गया। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया। डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत की खबर सुनते ही पत्नी शायरा, पुत्र आसिफ, नईम, तोसिफ व पुत्रियां शबनम व सुहाना रो-रो कर बेहाल हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। शव परिजन ले गए हैं।