उत्तर प्रदेश के औरैया। कंचौसी। कस्बे की पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद रहने से आए दिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। सोमवार शाम को फाटक बंद रहने से करीब एक घंटे तक राहगीर जाम में फंसे रहे। इस दौरान एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रत्येक 10 मिनट में ट्रेनों के गुजरने से अक्सर फाटक बंद रहता है। कुछ मिनट के लिए खुला फाटक सायरन बजते ही बंद हो जाता है। सोमवार को शाम 4 बजे के बाद डीएफसी ट्रैक से दो मालगाड़ियों को पास करने के लिए क्रासिंग को बंद किया गया लेकिन इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट से लगातार आठ ट्रेनों के गुजरने के चलते क्रासिंग बंद रही। फाटक खुलते ही दोनों ओर खड़े वाहन सवारों ने जल्दबाजी करने में जाम की स्थिति बन गई। जिसके चलते राहगीर एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान मरीज को झींझक ले जा रही एंबुलेंस भी 20 मिनट तक जाम खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रेनों के ज्यादा आवागमन होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जीआरपी पुलिस की मदद से जाम को खुलवा दिया गया है। यातायात अब सामान्य है