उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे ओवरलोड डंफर फर्जी नंबर से भी औरैया शहर मे ओर आस पास के कस्बो मे दौड़ रहे है जिससे आम जनता को जाम कि परेशानी भी उथनी पड़ रही है ओर दुर्घटनाए भी हो रही है स्थिति यह है कि बिना नंबर प्लेट के इन वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। नंबर प्लेट को धूमिल करने के लिए मिट्टी व ग्रीस प्लेट पर लगा दी जा रही है। इस करामात में दिल्ली जाने वाली प्राइवेट बसें भी शामिल हैं। उनके नंबर प्लेट ही लापता हैं। ये वाहन कस्बा के अंदर से निकल रहे हैं। इससे हादसे का भी अंदेशा बना रहता है। ट्रैफिक पुलिस बेपरवाह बनी है। बिना नंबर प्लेट के वाहन सड़क पर चलाते समय पकड़े जाने पर पहली बार में पांच हजार दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। यातायात पुलिस से लेकर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम की चेकिंग में ऐसे चालान भी करते देखे जाते हैं, लेकिन इन दिनों बिधूना क्षेत्र में निकलने वाले ट्रॉला, डीसीएम व ट्रक बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे हैं। इसके पीछे ओवरलोडिंग की मंशा बताई जा रही है। पुलिस मामले कि जांच चल रही है