उत्तर प्रदेश के औरैया। जिले में बिधूना (औरैया)। कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ रोड पर रावतपुर गांव के पास एक ओवरलोड ऑटो बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में ऑटो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से आठ को नाजुक हालत में सैफई रेफर किया गया है। फफूंद थाना क्षेत्र के आशा पुर्वा निवासी मोहन कुमार गांव के विपिन कुमार का ऑटो किराये पर लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कन्नौज के गुरसहायगंज के लिए निकले थे। ऑटो में चालक समेत परिवार के 10 लोग सवार थे। जैसे ही ऑटो बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ रोड पर रावतपुर गांव के सामने पहुंचा तभी अचानक से एक जानवर को बचाने में बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया। रफ्तार तेज होने और मानक से अधिक सवारियां बैठे होने के कारण ऑटो पलट गया। हादसे में चालक विपिन, मोहन कुमार, उनकी पत्नी बबली(45), बेटा कृष्णा(14), कन्हैया(16), पुत्री प्रतिज्ञा(12) व मुकेश कुमार(24) निवासी पटना बेला, आलोक कुमार(26), जगदीश चंद्र दुबे (60) निवासी बेला चिरौली, यतीन (30) पुत्र नसीब निवासी ठठिया जनपद कन्नौज घायल हो गए। हादसा होने व चीख पुकार मचने पर आसपास मौजूद लोग दौड़े और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों की सीएचसी बिधूना भेजा। यहां से कन्हैया व प्रतिज्ञा को छोड़ कर सभी को सैफई रेफर किया गया। कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ऑटो कब्जे में लिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। घायल मोहन कुमार ने बताया कि वह पत्नी, बेटे कृष्णा, कन्हैया व बेटी प्रतिज्ञा के साथ ऑटो से गुरसहायगंज जाने के लिए निकले थे। फफूंद से निकलने के बाद रास्ते में ऑटो चालक विपिन ने चार अन्य लोगों बैठा लिया। उसने मना किया पर थोड़ी दूर की बात कह चालक ने शांत कर दिया। कुछ दूर चलने के बाद ही हादसा हो गया। गनीमत रही कि जिस खंभे से ऑटो टकाराया, उस खंभे में आपूर्ति नहीं हो रही थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस मामले की जांच कर रही हे