उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली केविन की मड़ैया में एक 65 वर्षीय महिला अपने पति के गुजरने के बाद अपना जीवन यापन रही थी केविन की मड़ैया निवासी रानी देवी (65) पति ननखू की मौत के बाद से अकेली रहकर जीवन यापन करती थीं। रविवार दोपहर को उनके घर से बाहर न निकलने पर पड़ोसी उन्हें खाना देने के लिए पहुंचे। जवाब न मिलने पर लोगों ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो बुजुर्ग का शव साड़ी के फंदे पर मिला।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने घटना स्थल की छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार बुजुर्ग को गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या से परेशानी थी। आर्थिक तंगी के चलते वह ऑपरेशन नहीं करवा पा रही थी। घटना की जानकारी मृतका की दोनों शादीशुदा बेटियों को दी गई है।पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।आर्थिक तंगी कुछ भी करने के लिए मजबूर कर सकती है पुलिस मामले की जाँच रही है