उत्तर प्रदेश के औरैया। जिले में शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद की किल्लत की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पांच दुकानों के स्टॉक मिलान पर गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक होने के बाद भी किसानों की ओर से खाद की किल्लत व कालाबाजारी की मिल रहीं शिकायतों के चलते शनिवार को कृषि विभाग की दो टीमों ने छापेमारी अभियान चलाया। दोनों टीमों ने जिले के बेला, बिधूना, कुदरकोट, मुरादगंज, अयाना व अमावता में एक साथ छापेमारी अभियान को गति दी। अचानक से छापामारी होते देख खाद कारोबारियों में हड़कंप मच गई। देखते ही देखते कई खाद कारोबारी अपनी-अपनी दुकानों के शटर डालकर इधर-उधर निकल गए। इस बीच टीम ने बिधूना में दर्श फर्टिलाइजर्स, कुदरकोट में तिवारी खाद भंडार, मुरादगंज में पवन खाद भंडार, अयाना में मिश्रा खाद भंडार व अमावता स्थित बाबा अमरनाथ खाद भंडार पर पहुंचकर स्टॉक का मिलान किया। जहां दोनों टीमों ने इन दुकानों पर स्टॉक में गड़बड़ी पाई। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकानों के संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे