औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे ब्लाको मे नलो के लिए सही जगह न मिल पाने से नल नहीं लगे हे जिससे आने वाले दिनो मे लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा औरैया जिले मे अजीतमल ओर अछलदा ब्लाक मे नलकूपो के लिए जगह ही नहीं हे जिससे उन्हे लगाया जा सके हर घर नल से जल योजना के तहत जिले के अजीतमल व अछल्दा ब्लॉक में चार नलकूप स्थापित करने के लिए जमीन नहीं मिल रही है। ऐसे में गर्मी में इन दो ब्लॉकों के चिह्नित गांवों के लोगों को गर्मी में पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक घर तक टोंटी से पानी मुहैया कराने को लेकर हर घर नल से जल योजना लागू की गई है। इसमें औरैया 769 राजस्व गांवों में 375 योजना लागू की गई हैं। इसमें 365 योजनाओं पर काम भी शुरू करा दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियाें की माने तो योजना पर शुरू कराया गए काम के तहत सबसे पहले नलकूप स्थापित कराए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणांचल के लोगों को आने वाली गर्मी में पानी की होने वाली किल्लत से बचाया जा सके तो वहीं जिले के अजीतमल व अछल्दा ब्लॉकों में स्थापित कराए जाने वाले चार नलकूपों के लिए जगह की समस्या बनी हुई है।
ऐसे में यह योजना समय से परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है। इसमें अछल्दा ब्लॉक के गांव एलपी के अलावा अजीतमल ब्लॉक के गांव अलीपुर पूठा, चकसत्तापुर, भीगेपुर के नाम शामिल है। इन गांवों में योजना स्थापित हो जाने से लगभग सात से आठ हजार लोगों की पानी की समस्या दूर हो सकेगी। हालांकि जल निगम की ओर से इन गांवों में जमीन की तलाश के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार कर जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की जा चुकी है,
लेकिन अभी इस समस्या का दूर-दूर तक हल होता नजर नहीं आ रहा है। अछल्दा व अजीतमल ब्लॉक के गांवों में योजना स्थापित कराए जाने को लेकर जमीन की दिक्कत आ रही है। मामले को लेकर जिलाधिकारी की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।