औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यापुर निवासी युवक ने पड़ोसी महिलाओं पर बेटी को पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां उपचार कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यापुर निवासी श्याम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 साल की पुत्री छत पर सर्दी के कारण नहाने गई हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाली महिला दीवार के सहारे उसके छत पर पानी फेंकने लगी। मना करने पर महिला ने गाली-गलौज करने के साथ ही पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसमें पुत्री सलौनी के सिर पर पत्थर जा लगा। सिर में चोट लगने से वह घायल हो गई। घायल पुत्री को इलाज के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। कोतवाल श्रीकेश भारती ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। घायल किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही हे