उत्तर प्रदेश के औरैया।
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर की मलिन बस्ती, बनारसीदास मोहल्ला में श्रमदान कर सफाई की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पाइप लाइन डालने सहित अन्य कारणों से किसी भी निर्माणदायी/कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क/इंटरलॉकिंग क्षतिग्रस्त होती है तो संबंधित ठेकेदार से ठीक कराया जाये। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों का भौतिक परीक्षण के उपरांत ही भुगतान किया जाए। जिससे कार्य की गुणवत्ता व मानक की सही जानकारी की जा सके।
प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने 50 शैय्या जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद को उसकी आवश्यकतानुसार दवा सहित अन्य सुविधाएं समय से मुहैया कराई जाएं जिससे अस्वस्थ व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ हो सके। किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए न लिखा जाए। यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।