उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे अभी महाकुंभ जाने के लिए मेमू ट्रेन चलाई गयी थी लेकिन अभी प्रयागराज महाकुभ हादसे को देखते हुए मेमू ट्रेन निरस्त कर दी गयी है जिससे लोकल के आने जाने वाले यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कंचौसी। प्रयागराज में संगम के पास हुए हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन पटरी पर नहीं आया है। यहां से होकर गुजरने वाली मेमू शुक्रवार को भी निरस्त रही। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
फतेहपुर रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल होकर इटावा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को शुक्रवार को भी रद्द कर दिया गया। इससे इटावा, फफूंद, अछल्दा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा। फफूंद से प्रयागराज जाने वाली मेमू भी रद्द रही। इससे झींझक, अंबियापुर, रूरा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल जाने वाली यात्रियों को परेशानी हुई। टूंडला-कानपुर मेमू अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देर से रेलवे स्टेशन पहुंची।
इसके अलावा भटिंडा से चलकर कानपुर सेंट्रल होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी से कंचौसी पहुंची। चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आई। अभी सभी ट्रेने लेट व बहुत सी रद्द कर दी गयी है ये निर्णय महाकुंभ हादसे को देखते हुए किया गया है