उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बने देवकली व् मंगलाकाली मंदिर की स्थिति ज्यों की त्यों है कोई सुधार नहीं हुआ है जैसा था वैसा ही है साल 2024 में पर्यटन विभाग की राज्य योजना के तहत जिले के तीन मंदिरों को शामिल किया गया है। इसमें प्राचीन देवकली मंदिर के पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 12.19 करोड़ का एस्टीमेट बना गया था। मां मंगलाकाली मंदिर के लिए 2.63 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया था। वहीं बूढ़ादाना गांव स्थित रामजानकी मंदिर के लिए 2.53 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था।
ककोर मुख्यालय में तिरंगा मैदान में प्रेक्षागृह का निर्माण होना है, इसके लिए 24.38 करोड़ का एस्टीमेट बना गया था। इसके अलावा अछल्दा व अजीतमल के भी मंदिर शामिल किए गए थे ज्यादातर स्थानों पर काम शुरू हो गया है, लेकिन मां मंगलाकाली मंदिर व बूढ़ादाना स्थित शिव मंदिर के सुंदरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी है। अन्य सभी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। प्रेक्षागृह को लेकर जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा। औरैया। पर्यटन विभाग की ओर से जनपद में सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासतों को संवारा जा रहा है। वहीं, बीहड़ से सटे मां मंगलाकाली मंदिर व बूढ़ादाना स्थित शिव मंदिर के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी है।ये औरैया सांसद को इसकी सौंदर्यीयकरण की मंजूरी दिलवानी चाहिए माँ मंगला काली मंदिर को पर्यटक स्थल बनवाना चाहिए