औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे बोर्ड परीक्षा मे धांधली देखने को मिली नकल करवाने के चक्कर मे ये सब होता हे बच्चो से रुपए लेकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हे एरवाकटरा। ब्लाॅक क्षेत्र के उमरैन स्थित पंडित गयादीन इंटर कॉलेज में मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित परीक्षा का जायजा लेने जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव पहुंचे। यहां स्कूल की 16 छात्राओं को एक ही कक्ष में बैठाकर परीक्षा कराते हुए नजर आने पर केंद्र व्यवस्थापक व विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र त्रिपाठी से नाराजगी जताई।
हिदायत देते हुए अगले दिन से होने वाली परीक्षा में अन्य विद्यालय से आए छात्रों के साथ स्कूल की 16 छात्राओं का सिटिंग प्लान मिक्स करने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डीआईओएस ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की खाक छानी। इस कड़ी में बिधूना होते हुए वह एरवाकटरा के उमरैन पहुंचे। जहां पंडित गयादीन इंटर काॅलेज में एक कक्ष के बाद दूसरे व तीसरे सभी कमरों में जाकर जायजा लिया। अंतिम कक्ष संख्या-4 में पंडित गयादीन इंटर काॅलेज की ही एक मुश्त 16 छात्राएं मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक सतीश चंद्र त्रिपाठी से वजह पूछी। पता चला कि सिटिंग प्लान के तहत दूसरे स्कूलों की छात्राओं के साथ स्कूल की भी छात्राओं को बैठाया गया है। वहीं शेष बची 16 छात्राएं अतिरिक्त होने पर अलग कमरे में बैठाया गया।
इस पर डीआईओएस ने अन्य स्कूल के छात्रों के साथ स्कूल की 16 छात्राओं का सिटिंग प्लान अगली परीक्षा से शामिल करने के निर्देश दिए। वहीं नकल की संभावना को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बैक करते हुए खंगाली। हालांकि नकल जैसी कोई स्थिति फुटेज में सामने नहीं आई। इस दौरान सीओ बिधूना अशोक कुमार, एसडीएम हरिश्चंद्र समेत स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।