उत्तर प्रदेश के औरैया अजीतमल। कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा के कर्मचारियों की एक गलती से उपभोक्ता के बैंक खाते से दूसरे की लोन किस्त कटने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि वह पिछले 10 माह से बैंक शाखा के चक्कर लगा रहा है। बावजूद समस्या का निदान नहीं किया जा रहा। बुधवार की दोपहर पीड़ित कोतवाली पहुंचा। जहां शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई। बाबरपुर कस्बा के मोहल्ला विद्यानगर निवासी यशपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका यूनियन बैंक की शाखा में बचत खाता है। उसके बैंक खाते से किसी काव्य तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा लिये गए लोन की किस्त काट ली जाती है। पिछले 10 माह से लगातार कटौती हो रही है। वह बार-बार बैंक शाखा के चक्कर लगाकर समस्या निस्तारित करने की मांग कर रहा है। उसे बार-बार आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही। बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई। इस संबंध में तत्कालीन बैंक मैनेजर एवं वर्तमान में यूनियन बैंक शाखा औरैया के प्रबंधक बृजेश कुमार ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। तकनीकि गढ़बढ़ी के चलते यह समस्या आई है। इसका समाधान स्थानीय शाखा से न होकर उच्च स्तर से होगा। अधिकारियों को इसके बारे में बता दिया गया है। जल्द ही समाधान किया जाएगा।