उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले मे मंगलवार शाम रामगढ़ दिबियापुर मार्ग पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गेट के सामने एक लोडर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। गांव जवाहरपुर अबाबर निवासी ड्राइवर अंशू ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी से गाय लेकर गांव आ रहा था। लोडर पलटने से गाय घायल हुई है। जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे के समय सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आया रामगढ़ दिबियापुर मार्ग पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रजबहे में पलट गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि लोडर में लदी गाय बमुश्किल बाहर निकाली जा सकी।