उत्तर प्रदेश के औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरीपुर माफी में गुरुवार सुबह एक किशोर ने भाइयों से झगड़े के बाद घर के ऊपर कमरे में कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। भाभी ने देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किशोर को फंदे से नीचे उतारकर 50 शैया युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। गांव बरीपुर माफी निवासी 16 वर्षीय अतुल शर्मा पुत्र सुखदेव शर्मा का किसी बात पर घर में भाइयों से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद भाई अपने काम से बाजार चला गया। घर में केवल उसकी भाभी रोहिमा थीं। इसी बीच एकांत पाकर अतुल ने घर की ऊपर की मंजिल में स्थित कमरे में पहुंचकर कुंडे से गले में फंदा लगाकर झूल गया। इस बीच कमरे में पहुंची भाभी ने अतुल को फंदे पर लटका देख शोर मचाया। शोरगुल सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने किशोर को फंदे से नीचे उतारा। वहीं सूचना मिलते ही भाई विजय व पिता सुखदेव घर पर पहुंचे। जहां लोगों की मदद से अतुल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरोंं ने अतुल को चिंताजनक हालत में कानपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली है। जांच के लिए सिपाहियों को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे