उत्तर प्रदेश के औरैया। दिबियापुर।नगर के प्रमुख चौराहों तिराहों पर ऑटो चालकों की मनमानी से अक्सर जाम लगता है। भगवतीगंज व ककराही बाजार में स्टेशन रोड पर राहगीर और व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। स्थानीय व्यापारियों एवं सभासदों ने ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की है। भगवतीगंज एवं ककराही बाजार में फफूंद रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के हालात कुछ ज्यादा ही खराब रहते हैं। आड़े तिरछे ऑटो खड़े होने से पूरे दिन में कई बार जाम के हालात दिखाई देते हैं। जाम के कारण कई बार ट्रेन यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। स्टेशन रोड के दुकानदारों के व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा है। बुधवार को दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी। भगवतीगंज स्टेशन रोड पर कपड़े की दुकान किए मुकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि सुबह से ही दुकान के सामने ऑटो खड़े हो जाते हैं। दुकान खोलने के लिए ऑटो चालकों से हटने के लिए कहते तो चालक लड़ने पर आमादा हो जाते। खान पान की दुकान किए दिवारी लाल बाथम बताते हैं कि स्टेशन परिसर से सीधी सवारी बैठा लेने से बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पहले रेल से आने वाली सवारियां स्थानीय दुकानों से खरीदारी करती थी जिससे यहां का कारोबार अच्छा था। आजाद नगर के सभासद ऋषि पोरवाल का कहना है कि उन्होंने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए नगर पंचायत बोर्ड बैठक में भगवती गंज में कलक्टरी रोड चौराहा पर तथा ककराही बाजार में थाना तिराहे पर ऑटो को प्रतिबंधित किये जाने के लिए बैरीकेडिंग लगवाने की मांग की थी। सभासद अभय प्रजापति, सभासद राहुल आंबेडकर एवं सभासद राजीव शर्मा आदि ने जिलाधिकारी से रेलवे स्टेशन मार्ग पर ऑटाे एवं कामर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार से रेलवे स्टेशन की ओर जाने से ऑटो रोकने के लिए पिकेट की तैनाती की जाएगी।