उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना थाना क्षेत्र के एरवा कटरा में एक मासूम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी डेढ़ साल के मासूम को क्या पता था जिसे वो पकड़ने की कोशिश कर रहा है उससे उसकी जिंदगी छीन जाएगी बताया जा रहा है कि गांव चिकटा निवासी विमलेश शाक्य का डेढ़ साल का बेटा प्रियांशु रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह बिजली की एलटी लाइन के खंभे तक जा पहुंचा। एलटी लाइन के खंभे के सपोर्ट वायर की चपेट मे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते खंभे तक पहुंच गया था। जहां खंभे के सपोर्ट वायर को छूते ही उसे करंट लग गया।
मासूम बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों की नजर पड़ी तो चीख-पुकार मच गई। किसी तरह सूखी लकड़ी के सहारे बच्चे को सपोर्ट वायर से दूर करते हुए बिधूना सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। अनहोनी पर मां सपना, चाचा आशीष, चचेरे बाबा जनक सिंह समेत अन्य परिजन बिलख पड़े। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव लेकर वापस घर लौट गए। घर वालो की जरा से लापरवाही से एक मासूम की जान चली गयी छोटे बच्चो को देख रेख की बहुत जरुरत होती है नहीं तो ऐसे हादसे होते है