उत्तर प्रदेश के औरैया के बेला। कस्बा स्थित गणेश पंडाल से मंगलवार भक्तों ने हवन पूजन के साथ बप्पा को विदाई दी। इस दौरान गणपति बप्पा के मूर्ति के साथ भक्त जनों ने नगर परिक्रमा भी की। नगर परिक्रमा के बाद विसर्जन यात्रा गणेश पंडाल से मंडी रोड होते हुए निवाजपुर, सहायल रोड होते हुए कानपुर बिधूना मार्ग से चलकर कस्बा स्थित रामगंगा नहर पर पहुंची। जहां भक्तों ने अबीर गुलाल के साथ बप्पा को विदाई दी। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया, अब की बरस तू जल्दी आना के नारे भी लगे। इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।