उत्तर प्रदेश के औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बम्हौरी में मंगलवार शाम पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे 50 शैया युक्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे चिंताजनक हालत में सैफई रेफर कर दिया।बम्हौरी निवासी तेज कुमार (35) पुत्र बारेलाल को अस्पताल लेकर परिजनों के साथ पहुंची मां रामश्री ने बताया कि मंगलवार शाम बहू से किसी बात को लेकर बेटे का विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने घर पर रखी खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा पी ली। रात आठ बजे के करीब उसकी हालत बिगड़नी शुरू हुई तो उसे जानकारी हुई। इस पर वह रात 10 बजे के करी अस्पताल लेकर आई। औरैया कोतवाली के प्रभारी कोतवाल सुधीर भारद्वाज ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है।पुलिस मामले की जांच कर रही हे