उत्तर प्रदेश के औरैया अटसू। क्षेत्र के गांव बीसलपुर में गुरुवार रात बंद घर में अचानक से शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी राख हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया। बीसलपुर गांव निवासी ब्रजमोहन मजदूरी करता है। दीपावली पर वह अपने गांव आया था। जहां से गुरुवार को वह वापस काम पर चला गया। इधर घर में अकेली वृद्ध मां थी, वह भी घर में ताला डालकर रात में पड़ोस के घर में सो गई। तभी देर रात अचानक से बिजली के बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट से चिंगारी घर में रखे सामान पर गिर गई। देखते ही देखते सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीण बाल्टियों में पानी भरकर आग पर डालने में जुट गए। एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सारी गृहस्थी जल चुकी थी। वृद्धा ने बताया कि आग से बक्से में रखा जेवर कमर कर्धनी, मंगलसूत्र, लाहा, पंखे आदि लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गए।