औरैया समाचार –उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के अजीतमल के दुर्वासपुर गांव में बीमारी से परेशान एक युवती ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। रविवार तड़के बाहर चारपाई पर लेटा पिता घर के अंदर पहुंचा तो बेटी का शव फंदे पर देख बिलख पड़ा।
क्षेत्र के ग्राम दुर्वासपुर निवासी राम करन का परिवार बल्लभगढ़ में मजदूर है। उसका परिवार बीमार चल रही 18 वर्षीय पुत्री माला का इलाज कराने के लिए गांव आया हुआ था। मां रामवती और भाभी रीना चार दिन पहले ही बल्लभगढ़ में थे। घर पर पिता राम करन और पुत्री माला थी। रविवार की सुबह जब पिता रामकरन घर के बाहर था तभी माला ने घर की छत पर लगे कुंडे में दुपट्टा से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
चचेरे भाई अवधेश पुत्र राम अवतार ने पुलिस को सूचना दी। पिता रामकरन ने बताया की उसकी पुत्री काफी दिनों से स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया जा रहा था। इसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया है। मृतका तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया की युवती ने बीमारी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जॉच कर रही है