औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ मे घायल कर पकड़ लिया हे बहुत डीनो से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी था औरैया के शनिवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सहार-बिधूना मार्ग पर भगवंतापुर के पास सीओ बिधूना अशोक कुमार ने एसओजी, सहार थाना पुलिस के साथ घेराबंदी की। जहां मुखबिर के बताए अनुसार बाइक से आ रहे गैंगस्टर के आरोपी पुरवा रावत निवासी अनीस उर्फ अनस को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देख आरोपी ने 315 बोर के तमंचे से फायर झोंक दिया।गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बीच पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इससे गोली आरोपी के बाएं पैर के निचले हिस्से में लगी। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इस पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। घायल आरोपी को पुलिस ने सीएचसी सहार में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने आरोपी से पूछताछ की।
इसमें आरोपी ने भागे हुए साथी का नाम पुर्वा रावत निवासी एहसान बताया। वहीं डॉक्टर ने आरोपी को घायलावस्था में सैफई रेफर कर दिया। एसपी चारू निगम ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर के मामले में वांछित था। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। यही नहीं उस पर गोकशी समेत छह अन्य मामले दर्ज हैं। बताया कि दोनों नामजदों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे