उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रुरुगंज। कुदरकोट थाना के गांव वैवाह निवासी कल्याण सिंह (49) खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार सुबह वह छत पर बने शौचालय गए थे। बाहर निकलते वक्त पैर फिसलने से वह छत से नीचे आ गिरे, इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।परिजन उन्हें इटावा के निजी अस्पताल ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अनहोनी पर पत्नी लक्ष्मी देवी, बेटा अज्ञेय, पवन, संजय, भाई विश्राम सिंह रो-रोकर बेहाल हैं।
कुदरकोट थाना के गांव वैवाह में रविवार सुबह शौचालय से बाहर निकलने के दौरान पैर फिसलने से किसान छत से गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए इटावा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है