औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के लोक सभा चुनाव की तैयरिया पूरी हो चुकी हे अब लोगो को इंतजार इस बात का हे सपा बसपा ओर कांग्रेस औरैया सीट से किसको मैदान मे उतारेगी इन सभी पार्टियो से अभी प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुए हे ऐसे में अभी मतदाताओं में बहुत जोश नहीं दिख रहा है। ऐसे में लोग अभी अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम सामने आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि इटावा संसदीय क्षेत्र सपा का गढ़ माना जाता था,
लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने सपा के किले को ढहाते हुए सीट पर कब्जा किया था। ऐसे में इस बार सपा अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगाते हुए किसी सशक्त प्रत्याशी को उतारने का प्रयास करेगी। अभी चुनावी माहौल नहीं बन रहा हे केवल लोग चर्चा ही कर रहे हे सब लोग अपने अपने मत रख रहे हे अभी कोई सही ओर स्पष्ट बात सामने नहीं आई हे