उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी को खानी है दवा- मदरसों में पहुंच कर स्वास्थ्य टीम ने बच्चों को किया जागरूक फफूंद। फाइलेरिया रोग से बचाव की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को अंजुमन चिश्तिया समदिया पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य टीम ने बच्चों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव के साथ दवा की खुराक के बारे में जानकारी दी। लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।स्वास्थ्य टीम में शामिल लोग बच्चों व लोगों को जागरूक करने के लिए अंजुमन चिश्तिया समदिया की संस्थाओं मदरसा जामिया समदिया, समदिया हाईस्कूल, फ़्यूजे समदिया जूनियर हाईस्कूल तथा मकतब इस्लामिया स्कूल पहुंचे। टीम ने बच्चों को मच्छर के काटने से होने वाले फाइलेरिया रोग के बारे में जानकारी दी। बताया कि 10 अगस्त से 28 अगस्त तक सरकार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें टीम घर घर जाकर फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत दो वर्ष से अधिक के सभी लोगों को दवा खिलाएगी। इस दवा के सेवन से हाइड्रोसील, फाइलेरिया, पेट में होने वाले कीड़ों, एनिमिया, खून की कमी को रोकना, हाथी पांव तथा पील पांव जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा। इसके बाद बच्चों व मौजूद लोगों को इस बात की शपथ दिलाई कि वह अभियान में सहयोग करेंगे आैर बीमारी से बचाव के लिए दवा की खुराक लेंगे। इस दौरान दिबियापुर सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर अनिल मिश्रा, रामपाल सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जेडी चौधरी, अनिल कुमार आदि रहे।