उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। रामगढ़ स्थित सुंदर सिंह इंटर कॉलेज के शिवजी स्टेडियम में माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने किया। प्रतियोगिता का समापन जिला वित्त लेखा अधिकारी रवि शंकर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। मेजबान विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सब जूनियर में औरैया टीम के खिलाड़ी सचिन ने अपने पहले हाफ में पहला गोल किया। प्रिंस ने दूसरा गोल किया।
औरैया की टीम ने 2-0 गोल से जीत लिया। सीनियर बालक वर्ग में इटावा और कानपुर नगर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इटावा ने 2-0 गोल से मैच जीत लिया। कानपुर टीम उप विजेता रही।जूनियर बालक वर्ग का मैच औरैया और इटावा के बीच खेला गया। इसमें मंडल के चार जनपदों की 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें सीनियर व जूनियर में इटावा और सब जूनियर में औरैया की टीम विजेता बनीं। बुधवार को हुई इटावा व औरैया के बीच हुई प्रतियोगिता में औरैया की टीम ने 2-0 गोल से विजय हासिल की।इसमें इटावा विजेता और औरैया उप विजेता रहा।
जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला कानपुर और इटावा के बीच खेला गया। इसमें कानपुर की टीम विजेता व इटावा उप विजेता रही। सीनियर बालिका वर्ग में कन्नौज और इटावा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें कन्नौज विजेता और इटावा उप विजेता रही।निर्णायक श्याम प्रकाश गुप्ता, अरविन्द कुमार गौतम, मुकुल यादव रहे। स्कोरर श्रीकृष्ण व टाइम कीपर दिलीप अवस्थी रहे। इस अवसर पर उदय प्रताप जादौन, होशियार सिंह राजपूत, रवि सेंगर, पवन नायक व सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।


































