औरैया ज़िले अजीतमल क्षेत्र मे ब्लाक किनारे गिट्टी पर एक बाइक फिसलने से हादसा हो गया हे हबिलिया निवासी भानु प्रकाश (40) पुत्र निकसूलाल वर्तमान में कस्बे के शास्त्रीनगर में परिवार के साथ रहते थे। वह किसानी व पोषाहार विभाग में रोजनदारी पर काम करते थे। पत्नी कुसुमा रहमापुर आंगनबाड़ी में तैनात है। शनिवार दोपहर को वह बाजार करने के बाद घर जा रहे थे। ब्लॉक रोड पर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी व मौरंग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह सड़क पर आ गिरे। इसी दौरान फफूंद औरैया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया।चालक डंपर लेकर भाग गया। भानुप्रकाश की मौत की सूचना पर पहुंचे बेटे प्रशांत ने बताया कि मां और बहन राधा कहीं रिश्तेदारी में गईं थी। पिता बाजार करने आए थे। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफी दिनों से नाला निर्माण चल रहा है। इसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री सड़क किनारे फैली है। अक्सर इसी की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।राजस्व अभिलेखों में किसान होने पर मृतक के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाएगी म्रतक के बेटे ने बताया उनके एक्सीडेंट की छानबिन होगी पुलिस जांच मे जुटी हे हादसे से परिजनों मे चीख पुकार मच गयी