औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर एक डंपर एक टकराया व टक्कर लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायल डंपर चालक को एक्सप्रेसवे की यूपीडा एंबुलेंस के माध्यम से औरैया 50 शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने दोनों पैरों में गंभीर चोटें होने के कारण उसे सैफई रेफर कर दिया। जनपद इटावा थाना बराहार क्षेत्र के गांव जकरपुर समथर निवासी डंपर चालक संटू (23) पुत्र प्रताप सिंह रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे डंपर में मौरग लेकर करहल मैनपुरी जा रहा था। जैसे ही डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के यमुना ब्रिज से पहले पॉइंट संख्या-229 के समीप पहुंचा। तभी वह एक ट्रक से टकराने के बाद बोलेरो कार से टकरा गया।
हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं डंपर चालक संटू गंभीर घायल हो गया। घायलावस्था में उसे यूपी डा की एंबुलेंस से 50 शैया जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी मिलने पर चालक के परिजन अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक शत्रुघ्न ने बताया कि डंपर चालक का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है, जबकि बाएं पैर में भी काफी चोटें आई हैं। चोटें होने के कारण सैफई रेफर किया गया है। सदर कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। घायल डंपर चालक का उपचार कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे करा दिया गया है।