औरैया ज़िले के दिबियापुर मे एक ओर युवक हादसे का शिकार हो गया आजकल बच्चो पर रील बनाने का शौक हो गया हे रील बनाने के चक्कर मे कही रेलवे ट्रैक पर तो कही पहाड़ो पर ,जरा सी चूक ही भारी पड़ जाती हे दिबियापुर के नई बस्ती मोहल्ला निवासी कुंवर सिंह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। उसके चार बेटे दिबियापुर में रहकर पढ़ाई करते हैं। कुंवर सिंह के साले शैलेश ने बताया कि उसका तीसरे नंबर का भांजा रमाकांत उर्फ सौरभ (15) शहर के सेंट सांईनाथ स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। छुट्टी के चलते वह उसके साथ घर से रेलवे ट्रैक की ओर घूमने गए थे। जहां से वह शौच क्रिया के लिए चला गया। वापस लौटकर आया तो भांजा मालगाड़ी से टकराकर बुरी तरह घायल हालत में पड़ा मिला। परिजन घायल को अस्पताल ले जाने लगे जहां बीच रास्ते में ही रमाकांत ने दम तोड़ दिया। रमाकांत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।किशोर सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए फफूंद औरैया स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल के पास डीएफसी ट्रैक पर पहुंच गया। रील बनाने के दौरान कानों में लीड लगाए होने की वजह से वह तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी के हार्न को नहीं सुन सका। और मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह घायल होकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। परिजनो ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया इससे जेआरपी पुलिस ने शव परिजनो को दे दिया परिजनो का बुरा हाल हे