उत्तर प्रदेश के औरैया जिले दिबियापुर। पत्नी और बेटे के साथ साले की शादी से लौट रहे युवक का कार चालक से किराये को लेकर विवाद हो गया। चालक ने युवक की आंख में नुकीली वस्तु मार जख्मी कर दिया और दंपती को बच्चे समेत उतार कर सामान लेकर भाग निकला। पीड़ित ने दिबियापुर थाने में शिकायत की है। थाना दिबियापुर पहुंचे जयकरन पूर्वा निवासी राजीव पुत्र विजय सिंह ने बताया कि वह पत्नी बबली और बेटे के साथ बुधवार को अपने साले सूरज की शादी में शामिल होने के लिए गांव से किराये की कार लेकर कानपुर गया था।कार गांव की युवक लेकर गया था। लौटते समय गुरुवार को रास्ते में जिला कानपुर देहात के रसूलाबाद स्थित चाचे असालतगंज में बबली के मामा के घर वह रुके थे। इस बीच कार मालिक ने पीड़ित से किराये के पूरे रुपये मांग दिए इस पर उसने घर चलकर देने के लिए कहा तो विवाद पर उतर आया। आरोप है कि चालक ने उसकी आंख में नुकीली वस्तु मार दी, जिससे उसकी आंख बुरी तरह जख्मी हो गई और उसे दिखना बंद हो गया है। हमला करने के बाद चालक उसके कपड़े व जेवरात वाला बैग भी लेकर भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही हे