उत्तर प्रदेश के औरैया जिले अब तक लगातार बढ़ रहे तापमान के साथ चल रही लू से हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ा हुआ था। पिछले दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया है। नियमित साफ सफाई न होने से जगह -जगह गंदगी बजबजा रही है। ऐसे में मच्छरों का लार्वा पनपने और प्रकोप बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। गांवों में समय से साफ सफाई व फागिंग के साथ मच्छरों को कम करने के लिए छिड़काव न किया गया तो मलेरिया का खतरा बढ़ेगा। गांवों की पड़ताल में जो हकीकत सामने आई है, उससे यह तो साफ हो गया है कि साफ सफाई को लेकर न तो प्रशासन गंभीर है न ही पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारियों की सुध ले रहा है। वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान भी कागजों तक सीमित है। ग्रामीण बताते हैं गांवों में न तो फागिंग हुई न साफ सफाई अब बारिश के बाद बीमारी पैर पसारेगी। बजबजाती गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा बिधूना ब्लॉक क्षेत्र के बंथरा में गांव घुसते ही गंदगी के ढेर मिले। यहां की सड़कों पर गंदगी थी, गोबर के ढेर सड़क किनारे जमा थे। बस्ती के बीच में भी कई जगह जलभराव और गंदगी मिली। गांव के लोगों ने बताया कि नियमित साफ सफाई नहीं होती है। जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं है। वहीं गांव के पुनीत सिंह ने बताया कि सुनने को मिला है कि संक्रामक रोग के रोकथाम के लिए गांवों में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाना है। मगर गांव में अभी तक न तो छिड़काव हुआ और न ही साफ सफाई कराई गई है। हैंडपंप के पास गंदगी, दूषित पानी पी रहे ग्रामीण बिधूना के रतनपुर गांव में कई जगह गंदगी के ढेर मिले। ग्रामीण बोले गांव का कचरा एक जगह एकत्र करना उनकी मजबूरी है। गांव में कोई कचरा निस्तारण केंद्र नहीं है। इस लिए वह जानवरों का गोबर व कचरा सड़क किनारे जमा करते हैं। इसके बाद उसे खेतों में डालकर इस्तेमाल कर लेते हैं। गांव में कई जगहों पर हैंडपंप के आस पास बड़ी बड़ी घास दिखाई दी। यहां पर जलभराव भी नजर आया। गांव के श्याम बाबू ने बताया कि कई बार साफ सफाई कराने के लिए ब्लॉक अधिकारियों से मांग की, मगर सुनवाई नहीं हुई। औरैया ब्लॉक का नवादा ज्वाला प्रसाद गांव की सड़कों पर गुरुवार को जलभराव दिखाई दिया। नालियां चोक नजर आई। कई जगहों पर गंदगी के ढेर थे। गांव के लायक सिंह कुशवाहा, अजय, वीरेंद्र आदि ने बताया कि बारिश शुरू होने के पहले से कई बार सफाई कराने की मांग की गई, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। दो दिन से सड़कों पर पानी भरा है, निकलने में परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण अब बीमारी फैलेगी। गांवों में कीटनाशक (एंटीलार्वा) का छिड़काव कराने के लिए प्रधानों को सूचना भेजी गई थी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाक उपलब्ध है। कुछ प्रधानों ने इसे लेकर छिड़काव भी करवा लिया है। जिन स्थानों पर नहीं हुआ है, वहां के प्रधानों से संपर्क कर तत्काल छिड़काव कराया जाएगा। 10 लीटर पानी में 2.5 एमएल एंटीलार्वा मिलाकर जलभराव वाले स्थान में छिड़काव करने से मच्छरों का प्रकोप कम होगा