उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल कसबे में शीतला अष्टमी पर शीतला माता मंदिर में भजन व पूजा अर्चना भक्तो ने की कानपुर आये कलाकारों ने शीतला अष्टमी की शाम रंगीन बना दिया इस फाल्गुन महोत्सव में कलाकारों ने चार चाँद लगा दिए महोत्सव में शीतला माता श्याम परिवार अजीतमल की ओर से पहले पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों ने दरबार के दर्शन किए। आरती में श्याम परिवार सहित श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर से आईं भजन गायिका गौरी अग्रवाल ने मंत्रोच्चार के साथ किया।
अमृतसर से आए यदुवंशी ब्रदर्स ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगरा से पधारे भजन सम्राट वंशी शर्मा और भोला दरबारी ने हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी।शीतला माता मंदिर परिसर में शनिवार को फाल्गुन महोत्सव आयोजित हुआ। इसमें कलाकारों ने भजन सुनाए। गीतों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए।सभी भक्तजनो ने खाटू श्याम जी के भजनो का आनंद लिया और भक्तमय होकर सांवरिया सेठ को याद किया