उत्तर प्रदेश के औरैया दिबियापुर (औरैया)। दिल्ली निवासी कार सवार रेडीमेड कपड़े के थोक व्यापारी के साथ एक स्कूटी और दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने मारपीट कर कार में तोड़फोड़ की और 67 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर फफूंद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पश्चिम दिल्ली के करावल नगर निवासी शिव कुमार पुत्र अवध नारायण ने बताया कि वह औरैया जिला समेत आसपास के जिलों में रेडीमेड कपड़े की दुकानों पर कपड़ों की थोक आपूर्ति करते हैं। 21 जून को वह कार से कन्नौज जिले के तिर्वा गए थे। वहां से उन्हें औरैया आना था। उनके साथ में आए उनके मित्र अक्षय को अटसू जाना था। इस पर वह लोग दिबियापुर से फफूंद होते हुए कार से अटसू जा रहे थे। मौसम खराब होने के कारण कार धीऐ चला रहे थे। इस बीच फफूंद में गैस एजेंसी के पास एक स्कूटी और दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रोक ली। चालक के साथ जमकर मारपीट की और उससे व अक्षय को भी पीटा और कार का शीशा तोड़ दिया। इसके साथ ही बैग में रखे 67 हजार रुपये भी लूट ले गए। फफूंद थानाध्यक्ष जीवराम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। स्कूटी नंबर की निशानदेही पर आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे