उत्तर प्रदेश के औरैया। अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के पास गुरुवार देर रात को बारिश के दौरान एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। प्रथमदृष्ट्या पुलिस ने भी घटना को संदिग्ध समझा। शुक्रवार सुबह शिनाख्त के बाद मृतका के पिता ने हादसे में बेटी की मौत होने की तहरीर पुलिस को दी। अजीतमल कस्बे में गढ़िया ओवरब्रिज के पास गुरुवार देर रात तेज बारिश के दौरान हाईवे से गुजर रहे वाहन सवारों ने एक युवती का शव सर्विस रोड पर पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो शव बुरी तरह क्षत-विक्षत पाया। काफी देर तक पुलिस शिनाख्त का प्रयास करती रही। मगर रात अधिक हो जाने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को सीएचसी अजीतमल में रखवा दिया। युवती ने पीली टॉप व नीला जींस पर पहन रखा था। जेब में मिले मोबाइल की मदद से पुलिस शुक्रवार सुबह शव की शिनाख्त करवाई। जानकारी पर पहुंचे अजीतमल कस्बे के आंबेडकर नगर निवासी टीकाराम ने शव की शिनाख्त बेटी शिवानी (20) पत्नी दीपू निवासी टड़वा बिकू के रूप में की। बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप बीमार चल रही थी। उसकी छह माह की बेटी भी है। बेटी अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थी और फिर वापस आ जाती थी। गुरुवार रात भी बेटी बिना बताए घर से चली गई थी। उसके साथ हाईवे पर हादसा हुआ है। सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिता ने हादसे में बेटी की मौत होने की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर कर रही हे