औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही थी अज्ञात वाहन ने आकार टक्कर मार दी दिल्ली निवासी अरविंद कुमार 28 अपनी पत्नी प्रिया 25 एवं अपने बेटे शौर्य के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। रविवार सुबह वह अपनी ससुराल समायन में विनोद कुमार के घर जाने के लिए दिल्ली से प्राइवेट बस से पहुंचे। जहां उन्होंने ससुरालीजों को फोन करके समायन मोड़ के पास पहुंचने की सूचना दी। वह ससुराल से वाहन के आने का इंतजार करने लगे। इस बीच दंपती वाहन आने का इंतजार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए।
इसी बीच बिधूना की ओर से रिफाइंड लादकर उमरैन जा ही तेज रफ्तार डीसीएम मौरंग से फिसकर सड़क किनारे पति व बच्चे के साथ खड़ी प्रिया से टकरा गई। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर प्रिया के परिजन एवं पुलिस ने पहुंचकर उसे सीएचसी एरवाकटरा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतप्रकाश पटेल ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी पहुंचा दिया गया था। जहां से महिला को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। वहीं टक्कर मारने वाली डीसीएम को चालक श्याम सिंह समेत थाने पहुंचा दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।