उत्तर प्रदेश के औरैया अछल्दा। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के 13बी क्राॅसिंग पर आए दिन लग रहे जाम के चलते कस्बा के लोगों को खासी परेशानी हो रही है। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ एसपी को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। एसपी को संबोधित ज्ञापन में कस्बा के लोगों ने बताया कि रेलवे क्राॅसिंग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों मौरंग लदे ट्रक व डंपर निकलते हैं। जिससे क्राॅसिंग पर अक्सर जाम लगने की समस्या रहती है।
इससे कई-कई घंटे लोगों को जाम में फसकर परेशान होना पड़ता है। बताया कि अक्सर ट्रेनों के आवागमन के चलते क्राॅसिंग बंद रहती है। जिससे कई-कई किलोमीटर तक दूर वाहनों की लाइन लगती है। लोगों ने ब्लॉक प्रमुख शरद राणा व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण दुबे उर्फ रिंटू दुबे से शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगों के साथ एसपी को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष अछल्दा को सौंपा। जिसमें उन्होंने मौरंग लदे ट्रक व डंपरों का रूट बदले जाने की मांग की है। जिससे कि इन डंपर व ट्रकों को फफूंद बाईपास से पाता रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते रामगढ़ मार्ग से बिधूना की तरफ निकाला जाए ताकि जाम की समस्या न हो। इस संबंध में थाना प्रभारी रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनकी ओर से जो आदेश दिए जाएंगे उनका पालन कराया जाएगा।