उत्तर प्रदेश के औरैया। जिले में हुए नगर निकाय चुनाव में जहां गुरुवार को हुए मतदान में कहीं साइकिल दौड़ती दिखी तो कही सितारे की चकाचौंध दिखाई दी। कमल खिलाने को भी लोग बहुत आतुर दिखाई दिए। अहम बात यह है कि सुबह से शाम तक चले मतदान के बावजूद भी इस बार प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाता का रुख नहीं भांप सके।जिले की एक नगर पालिका व छह नगर पंचायतों को लेकर 11 मई को हुए मतदान में मतदाताओं ने शहर व नगरीय क्षेत्र की सरकार चुनने को तेज धूप में भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चले मतदान के दौरान हजारों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतदाताओं का रुख जानने का भरसक प्रयास किया।बावजूद इसके आखिरी समय तक भी वह मतदाताओं का रुख भांपने में नाकाम रहे। वहीं, मतदाताओं की चुप्पी के चलते सभी मतदाता अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करते रहे। इस बार ज्यादातर निकायों में कड़ा मुकाबला रहा है। स्थिति साफ न होने पर भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा, आप के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय जीत हार के दावे के साथ अपनी गणित भिड़ाते रहे।