उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर। मतदान के दिन दिबियापुर के मतदाता अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिलने वाले मतों की आंकड़ेबाजी में पूरे दिन व्यस्त रहे। कई स्थानों पर लोग अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए मिलने वाले मतों को लेकर चर्चा करते नजर आए। लोगों का मानना है कि इस बार लगभग साढ़े तीन हजार से चार हजार मत पाने वाला प्रत्याशी जीत दर्ज कराएगा।दिबियापुर नगर पंचायत का चुनाव मतदान के दिन खासा रोमांचक हो गया है। मतदाताओं की चुप्पी ने जहां प्रत्याशियों को परेशान कर रखा है। वहीं, मतदाता अपने स्तर पर प्रत्याशियों को मिलने वाले मतों का गणित लगाते दिखाई दे रहे हैं। दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को जातीय गणित के आधार पर मिलने वाले मतों पर चर्चा करते नजर आए।मतदाताओं के अनुसार पिछली बार वर्ष 2017 में हुए चुनाव में दिबियापुर नगर पंचायत में कुल मतदाता 18904 थे। इनमें से 64.29 प्रतिशत 12153 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वर्ष 2017 में कुल प्रत्याशियों की संख्या 23 थी। जीतने वाले प्रत्याशी ने कुल पड़े वैध मतों 11796 में से 24.89 प्रतिशत (2936 मत) प्राप्त किए थे। दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को 15.79 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को 14.91 प्रतिशत मत मिले थे।इस बार कुल मतों की संख्या 22116 हो गई है। लोगों का मानना है कि इस बार के चुनाव में दिबियापुर नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। प्रत्याशियों की संख्या आधी रह गई है। उसमें भी केवल पांच दलीय अन्नू पाल (आप), अरविंद पोरवाल (बसपा), नीलम (कांग्रेस), राघव मिश्रा (भाजपा), विपिन गुप्ता (सपा) एवं दो निर्दलीय प्रत्याशियों राजेंद्र पोरवाल पप्पू भइया एवं रामकुमार अवस्थी के ही चुनाव प्रचार होते नजर आए।मतदान से पहले एक्जिट पोल की मनाही के बावजूद कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने हिसाब से एक्जिट पोल बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते नजर आए। इनमें प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने एवं दूसरे प्रत्याशियों को हारने का दावा करते नजर आए
Very interesting topic, appreciate it for putting up.Blog monetyze