उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिबियापुर स्टेशन पर त्यौहार की वापसी की भीड़ देखने को मिली स्टेशन छोटा हो या बड़ा सब जगह भीड़ का यही हाल है लोग अपनों के साथ रंगो का त्यौहार मनाकर नौकरी के लिए अपने अपने स्थानों को वापस जाने लगे है औरैया जनपद में काफी संख्या में लोग गैरजनपदों में नौकरी कर रहे हैं। होली की छुट्टियों में लोग अपने घर आए थे। अब त्योहार की छु्ट्टियां खत्म होने के बाद लोग वापस लौटने लगे हैं। इससे दिल्ली व लखनऊ से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। जनरल ही नहीं, एसी बोगी में चढ़ने के लिए भी यात्रियों को धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है।भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। सोमवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर लखनऊ जाने वाली आगरा से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन सुबह लगभग सवा 9 बजे फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर पहुंची। ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी। स्लीपर बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग धक्का मुक्की कर रहे थे। वहीं लखनऊ से कानपुर होते हुए इटावा को जाने वाली अप गोमती एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में भी यही हाल देखने को मिला। वहीं यात्री प्लेटफॉर्म पर भीड़ के कारण जल्दबाजी में चढ़ने के लिए ट्रैक पर खड़े नजर आए। लोगो को ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में जान की भी परवाह नहीं है और जिंदगी दांव पर लगाकर अपनी मंजिल तक पहुँचने को मजबूर है